साल का सबसे बड़ा त्यौहार और सूर्य ग्रहण का साया
दीपावली देश के सबसे बड़े त्यहारों में से एक गिना जाता है। इस दिन का मुख्यतः सम्बन्ध भगवान् श्री राम से है और इस दिन देवी लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए अधिकतर लोग प्रयासरत दिखाई देते हैं। भगवान राम से इसका सम्बन्ध यानि सूर्य ग्रह से इसका सम्बन्ध होना। ज्योतिष में भगवान् राम, सूर्य को प्रदर्शित करते हैं। अब यह कैसा अवसर आया है कि ठीक दिवाली यानि भगवान् राम के ही दिन, सूर्य को ग्रहण लगेगा। ज्योतिष में जब राक्षस ग्रह कहे जाने वाले राहु और केतु, सूर्य को अपने प्रभाव में ले लेते हैं तो ग्रहण लगता है। दिवाली से ठीक अगले दिन, केतु व सूर्य की समीपता के कारण सूर्य ग्रहण/Surya Grahan का निर्माण होगा।